MS Dhoni's IPL Team CSK pacer Yo Mahesh retires from all forms of cricket | वनइंडिया हिंदी

2020-12-21 56

Vijaykumar Yo Mahesh, popularly known as Yo Mahesh has announced his retirement on the eve of his 33rd birthday. The former Tamil Nadu quick was first signed by the Delhi Daredevils and then represented Chennai Super Kings in the Indian Premier League (IPL).

तमिलनाडू के तेज गेंदबाज यो महेश ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेंट से संन्यास का ऐलान किया है। तमिलनाडु के ऑलराउंडर और दो आइपीएल टीमों से खेल चुके भारतीय क्रिकेटर यो महेश ने रविवार 20 दिसंबर 2020 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया। यो महेश ने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच सितंबर 2018 में खेला था, जब वे विजय हजारे ट्रॉफी में असम के खिलाफ खेलने उतरे थे।

#YoMahesh #CSK #IPL